जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 15 अगस्त तक आखिरी मौका, अपने खाते में आधार को कराये लिंक

अवशेष 28,199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) के माध्यम से सब्सिडी को दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार ने सबको अपने आधार को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए कहा है।
 

15 अगस्त तक आधार को खाता से कराना होगा लिंक

ऐसा न कराने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी

  आ गया है नया आदेश

जिले में अभी भी 28,199 लाभार्थियों का खाता नहीं है लिंक

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जनपद में प्रधानमत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रचलित 1,91,290 लाभार्थियों के सापेक्ष 1,63,091 लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान आधार कार्ड आधारित (आधार कैश ट्रांसफर कम्प्लाइन्ट) अर्थात उनके आधार लिंक खातों में किया जा रहा है। अवशेष 28,199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) के माध्यम से सब्सिडी को दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार ने सबको अपने आधार को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए कहा है।

बताया जा रहा है कि खाद्य आयुक्त द्वारा BCTC लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातों में पारदर्शी तौर पर भेजी जा सके तथा वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ मिल सके।इस हेतु जनपद के उज्जवला के लाभार्थियों को बैंक एवं सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर यथाशीघ्र अपने बैक खातों को आधार लिंक करा दिया जाना है।

 Ujjwala Yojana For Subsidy
            
अतः प्रधानमत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया है, वे सम्बन्धित गैस एजेन्सी अथवा अपने बैंक से सम्पर्क कर अपने बैंक खातों से आधार लिंक अर्थात e-kyc दिनांक 15 अगस्त,2023 के पूर्व ही करा लें, जिससे उज्जवला के लाभार्थियों को बिना किसी बाधा के समय से एलपीजी की सब्सिडी प्राप्त हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*