जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 31 में से केवल 4 का हो सका समाधान

इस दौरान एडीएम ने सभी मामलों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का निर्देश दिया। चेताया कि जांच के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों की सुस्ती उजागर होने पर जवाबदेही तय की जाएगी।
 

डीएम के न रहने पर आए अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

अधिकारियों को शिकायतों के प्रति गंभीर होने के निर्देश

चंदौली जिले के सदर तहसील सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना। इस दौरान 31 लोगों ने समस्याओं के निदान के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। लेकिन मौके पर केवल चार मामलों का निस्तारण हो सका शेष 27 लोग बैरंग लौट गए।

ADM Chandauli

आपको बता दें कि लोगों की समस्याओं के निदान के लिए तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है। इसमें सक्षम अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करने का प्राविधान है। ऐसे में शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 31 में चार मामलों का निस्तारण किया गया।


अन्य मामलों को तय अवधि के अंदर निस्तारित करने के लिए टीम ग‌ठित कर दिया गया। इस दौरान एडीएम ने सभी मामलों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का निर्देश दिया। चेताया कि जांच के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों की सुस्ती उजागर होने पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अफसर सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, किसी समस्या को त्वरित निदान करें।

ADM Chandauli
इसके साथ ही आईजीआरएस के मामलों को निस्तारित करने के दौरान सजगता और सर्तकता रखने का सुझाव दिया। कहा कि ऐसे मामले तय अवधि में निस्तारित नहीं होने से डिफाल्टर हो जाते है। इससे प्रदेश की रैकिंग में जिले निचले क्रम में चला जाता है। 

इस दौरान डीडीओ लक्ष्मन प्रसाद, एएसपी सुखराम भारती, उप कृषि निदेशक बसंत कुमार दुबे, एसडीएम अजय मिश्रा, सीओ रामवीर सिंह, बीडीओ शशिकांत, कोतवाल राजीव सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*