जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एडीएम ने ली पूर्व सैनिकों की मीटिंग, कई मुद्दों पर उठाए गए सवाल

मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिक और अर्ध सैनिक बलों के कार्मिकों के साथ साथ उनके परिवारों के साथ पुलिस स्टेशन में उचित सम्मान नहीं  दिया जाता है।
 

थानों में मिलेगी पूर्व सैनिकों को इज्जत

सम्मान से  बात करेंगे थानेदार व सिपाही

15 अगस्त व 26 जनवरी के कार्यक्रमों में बुलाए जा सकते हैं पूर्व सैनिक

चंदौली जिले के पूर्व सैनिकों की  एक मीटिंग  जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नवागंतुक एडीएम राजस्व ने किया। मीटिंग में सोल्जर बोर्ड के आलाधिकारी के साथ साथ क्षेत्राधिकारी चन्दौली भी उपस्थित थे।

इस मौके पर वेटरन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव ने कहा कि जिले के एआरटीओ ऑफिस के बगल में बन रहे ईसीएसएच भवन निर्माण के कार्य मे तेजी लाया जानी चाहिए। मोबाईल कैंटीन, भूतपूर्व सैनिक निगम की स्थापना, मुगलसराय में जवानों के लिए आराम गृह बनाने, स्टेशन हेडक्वार्टर और पूर्व सैनिकों को मिलने वाले  आरक्षण में रियायत, पुलिस भर्ती में उम्र के  हिसाब से रनिंग में छूट देने जैसे कई मुद्दे को मीटिंग में उठाया गया।

adm meeting

इसके बाद इन मुद्दों को शासन के पास भेजने का आश्वासन दिया गया। वहीं मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिक और अर्ध सैनिक बलों के कार्मिकों के साथ साथ उनके परिवारों के साथ पुलिस स्टेशन में उचित सम्मान नहीं  दिया जाता है। रसूख वाले कुर्सियों पे बैठे रहते हैं, जबकि पूर्व सैनिक या उन सैनिकों के परिवार घंटों थाने में खड़े रहते है।

इसपर क्षेत्राधिकारी चंदौली ने कहा कि इस विषय मे थानों में निर्देश पास कर दिए जाएंगे। वहां पर पूर्व सैनिकों के  सम्मान  में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पूर्व सैनिक एनके सिंह ने कहा कि पहले पूर्व सैनिकों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर जिले के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता था, जिससे जिले के युवा, गले में मेडल डाले पूर्व सैनिकों को देखकर प्रेरित होते थे। अब पूर्व सैनिक आमंत्रित नहीं किये जाते हैं, जिससे शासन प्रशासन की सैनिकों के सम्मान की मंशा पर सवाल खड़ा होता है।

adm meeting

 इसपर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आगे से प्रोटोकाल का ध्यान रखा जाएगा। वहीं थाना धीना के ग्राम नूरी के पूर्व सैनिक  काशीनाथ ने जमीन कब्जा को लेकर प्रशासन के हीला हवाली पर ध्यान आकृष्ट करवाया। थाना चकिया के भीषमपुर के पूर्व सैनिक जय प्रकाश यादव और बबुरी  थाने के विनोद कुमार ने गांव के दबंगों द्वारा  प्रताड़ित किए जाने के मुद्दे को उठाया।

इन सभी मामलों में एडीएम ने कार्यवाही करने की बात कही। मीटिंग में फैसला लिया गया कि कल पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधि मंडल चकिया और नूरी गांव का दौरा करेगा। महीने के प्रथम रविवार को पूर्व सैनिकों की एक बैठक जिला सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसमें जवानों के हर मुद्दे पर बात होगी, फिर उन मुद्दों को जिलाधिकारी के समक्ष मीटिंग में रखा जाएगा।

मीटिंग में वेटरन एशोसियेशन के जिला अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी, जिला महा सचिव प्रदीप चौहान, कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव, सचिव भुवनेश्वर सिंह, संघरक्षक जलालुद्दीन, काशी नाथ शर्मा, रामजी शर्मा, मदन मोहन शर्मा, युनूस खान, विनोद सिंह, महेंद्र यादव, एनके  सिंह आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*