जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपर जिलाधिकारी ने ली जिला सैनिक बंधु की बैठक, दिए समस्याओं को हल करने के निर्देश

अपर जिलाधिकारी को सैनिक कार्यालय एवं विश्रामगृह निर्माण के लिये भूमि आवंटन हेतु निवेदन किया, जिसपर अपर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
 

कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बंधु की बैठक

जिलाधिकारी की जगह आए अपर जिलाधिकारी

समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश

चंदौली जिले के जिला सैनिक बंधु की बैठक जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की कार्यवाही कर्नल हृदेश कुमार चौधरी
(अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी चन्दौली द्वारा शुरू की गई।
 
बैठक में आये हुए पूर्व सैनिकों से पेंशन, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान, बैंक ऋण, पुलिस सुरक्षा, जमीन सम्बंधी समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसपर अपर जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत बात कर समस्याएं सुनीं तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को  निर्देशित किया।

 ADM Meeting

सभी पूर्व सैनिकों ने अपर जिलाधिकारी को सैनिक कार्यालय एवं विश्रामगृह निर्माण के लिये भूमि आवंटन हेतु निवेदन किया, जिसपर अपर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में आये हुए सभी पूर्व सैनिकों  व उनके आश्रितों को अपनी अपनी समस्या से सम्बन्धित पत्र अपर जिलाधिकारी को दिया, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुवे निष्पक्षता से शतप्रतिशत निस्तारण करें।

 बैठक के दौरान मुख्य कोषाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सैनिक कल्याण अधिकारी/कर्मचारी भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*