प्रशासनिक अधिकारी की मौत से महकमे में मातम, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई शोक सभा
प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की हुयी थी सड़क हादसे में मौत
आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि
पैतृक गांव मारुफपुर के साबोपुर में हुयी अंत्येष्टि
चंदौली जनपद के कलेक्टर में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की बीती रात कार्यालय से वाराणसी आवास पर जाते समय अज्ञात वाहन द्वारा अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वां के समीप दुर्घटना होने के कारण उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत होने के बाद पूरे सरकारी महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

मौत की सूचना के बाद कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने रात को ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई संपन्न कराकर उनके पैतृक गांव मारुफपुर के साबोपुर पहुंचकर अंत्येष्टि का कार्यक्रम संपन्न कराया। सकलडीहा तहसील सभागार में अपने साथी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर भगवान से अपने श्री चरणों में स्थान देने की विनती की गई।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद, रोहित सिंह प्रधान सहायक, कमाल आसिफ उर्दू अनुवादक, सुशील कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, नन्हें लाल वरिष्ठ सहायक, बिहारी सिंह यादव संग्रह अमीन, विनय कुमार सिंह अध्यक्ष लेखपाल संघ, कपिल मुनि पाठक, शहाबुद्दीन, प्रभुनारायण यादव, रामाश्रय यादव ,अवधेश गिरी सहित अन्य तहसील कर्मी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






