जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह का कार्यालय में इसलिए अधिकताओं ने किया बवाल

अधिवक्ताओं का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा विवाद व मुकदमे के बावजूद निर्माण करने का निर्देश देना कहीं ना कहीं पक्षपात किए जाने के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ।
 

उपजिलाधिकारी कार्यशैली पर लगाया आरोप

पुलिस पर भी दिखायी नाराजगी

मामले में अधिवक्ताओं को टारगेट कर रही हैं एसडीएम

चंदौली जिले के सदर तहसील के अंतर्गत चकिया गांव में जमीन विवाद के मामले में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर उपजिला अधिकारी हर्षिता सिंह का घेराव करते हुए राजस्व के मामले में तूल पकड़ने तथा मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय में जमकर बवाल किया गया ।

इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह द्वारा चकिया गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट कराया गया और अधिवक्ताओं को इसमें टारगेट बनाया जा रहा है, जिसको लेकर अधिवक्ता गण लाम बंद होते हुए उनका घेराव कर रहे हैं।

बता दें कि सोमवार को आयोजित तहसील दिवस में ओम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय पहलू निवासी ग्राम चकिया थाना व जिला चंदौली के द्वारा सदर कोतवाली को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि विपक्षी श्याम नारायण पुत्र स्व.जंगी से जमीन विवाद चल रहा है जिस पर तहसील दिवस के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह द्वारा मौखिक रूप से कहा गया कि जाकर तुम अपनी दीवाल का निर्माण करो तब  हम प्रार्थी गण जाकर अपनी दीवाल का निर्माण कार्य शुरू ही किए थे कि विपक्षी श्याम नारायण पुत्र स्व.जंगी व उपेंद्र और पवन पुत्र श्याम नारायण व झब्बू पुत्र जंगी व चिंता देवी पत्नी श्याम नारायण व कलावती देवी पत्नी झब्बू, प्रिय पत्नी उपेंद्र ने आकर मुझ प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी उषा देवी को लात मुख्य घुसा वह ईद डंडे से मरने लगे, जिससे प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी पुत्र काफी चोटिल  हैं। विपक्षी गण द्वारा दीवाल का पिलर भी तोड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

 विपक्षी गण काफी दबंग वह  ऊपर की पकड़ रखने वाले हैं। अतः निवेदन है कि विपक्षी गणों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही करें।  जिनके तहरीर पर सदर कोतवाली द्वारा विपक्षियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान के अंतर्गत धारा 191(2) ,115 (2),  352, 351 (2 )324(4) की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। इस मामले में  अधिवक्ताओं का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा विवाद व मुकदमे के बावजूद निर्माण करने का निर्देश देना कहीं ना कहीं पक्षपात किए जाने के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ।

वहीं इस मामले को लेकर जब अधिवक्तागण थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह  का हवाला देते हुए अधिवक्ताओं से भी उलझ गए, जिससे नाराज अधिवक्ताओं द्वारा वहां भी प्रदर्शन किया गया थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा करने को मैडम द्वारा कहा गया था।

 आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के कार्यालय में जमकर बवाल किया गया। अब इस जमीन विवाद के मामले को अधिवक्ता गण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे हैं । अब देखना है कि जिला प्रशासन इस मामले में किस तरह की कार्यवाही करता है या इस मामले को और भी तूल  दिया जाता है। इसका वीडियो भी बहुत खूब वायरल हो रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*