जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संयुक्त बार एसोसिएशन की बैठक कर जिलाधिकारी को अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

वकीलों ने जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में कहा कि अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाना चाहिए अथवा उनको भी आयुष्मान योजना से जोड़ा जाना चाहिए।
 

 डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार व सिविल बार की मीटिंग

जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिलकर सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में आधा दर्जन मांगें


 चंदौली जिले के मुख्यालय पर सदर कचहरी परिसर के सभागार में संयुक्त बार एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह और सिविल बार के अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह की अध्यक्षता में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव व आदेश पर चर्चा की गई। इसके बाद अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट में जाकर जिलाधिकारी ईशा दुहन से मिला और राज्य सरकार को संबोधित अपना मांग पत्र सौंपा।

Bar Association

 आपको बता दें कि वकीलों ने जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में कहा कि अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाना चाहिए अथवा उनको भी आयुष्मान योजना से जोड़ा जाना चाहिए। यूपी का कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के क्लेम का भुगतान तत्काल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही साथ जिले में अधिवक्ताओं के चेंबर निर्माण कराने के लिए पहल होनी चाहिए। अधिवक्ता एवं पत्रकारों के समान मुआवजा राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40,000 अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू किया जाना चाहिए। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए। जनपद न्यायालय के भवन का मानक के अनुसार जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए।

 इस मौके पर महामंत्री अनिल सिंह, संतोष सिंह, राज बहादुर सिंह, राकेश तिवारी, समसुद्दीन, उज्जवल सिंह, अभिनव आनंद सिंह, फिरोज खान, इमरान सिद्धकी, महेंद्र कुमार पटेल, रमेश कुमार श्रीवास्तव, सुल्तान अहमद समेत तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*