जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संजय सिंह ने नगर निकाय चुनाव में आए प्रेक्षक से की शिकायत

 हालांकि निर्वाचन संबंधी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण डाक बंगले पर खुद पर्यवेक्षक महोदय उपलब्ध नहीं थे। इसलिए उनके साथ जुड़े कार्यालय के सहायक ने उक्त शिकायत दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।
 

नगर पंचायत चंदौली के चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन

सिंबल के साथ-साथ तमाम प्रलोभन के लिए चीजें बांटने का आरोप

कुछ इलाकों में गमछा, झाड़ू, मिठाई और पैसे भी बांटने की शिकायत


 

चंदौली जिले में नगर पंचायत चंदौली के चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह ने नगर निकाय चुनाव में आए हुए पर्यवेक्षक से शिकायत दर्ज कराई है। 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह ने कहा है कि चंदौली नगर पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा खुलेआम पार्टी के सिंबल के साथ-साथ तमाम प्रलोभन के लिए चीजें बांटी जा रही हैं जिससे निष्पक्ष मतदान प्रभावित होने की संभावना है। इसके साथ ही साथ कुछ इलाकों में गमछा, झाड़ू और पैसे भी बांटे जा रहे हैं।

एआईएमआईएम के उम्मीदवार संजय सिंह ने जिले में प्रेक्षक बनकर आए पंचायती राज विभाग के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय से कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा नगर निकाय चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। जिले में प्रेक्षक बनाए गए पंचायती राज विभाग के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने उनकी बात का संज्ञान लेने की भी बात कही है।

 हालांकि निर्वाचन संबंधी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण डाक बंगले पर खुद पर्यवेक्षक महोदय उपलब्ध नहीं थे। इसलिए उनके साथ जुड़े कार्यालय के सहायक ने उक्त शिकायत दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की बात कही है। वहीं संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के साथ-साथ तमाम धनबल के दम पर चुनाव लड़ने वाले लोग आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और जिला प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है। विधायक को भी नोटिस दी गई थी, उस मामले पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ऐसे में जिले में निष्पक्ष मतदान कैसे संभव हो पाएगा।

 प्रेक्षक से भी इस मामले की शिकायत की गई है देखना यह है कि प्रेक्षक बनकर आए बड़े अधिकारी इस पर क्या एक्शन लेते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*