अजय भारती ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खोया हुआ पर्स किया वापस
चंदौली जिले में आज भी ईमानदारी की मिसाल देने वाले लोग हैं। जिसका एक सबूत अजय भारती ने पेश कर दिया है ।
अजय भारती ने खोया हुआ पर्स किया वापस
संजय कुमार जिसका पर्स खो गया था
चंदौली जिले में आज भी ईमानदारी की मिसाल देने वाले लोग हैं। जिसका एक सबूत अजय भारती ने पेश कर दिया है ।
बताते चलें कि अजय भारती मुगलसराय से चंदौली कचहरी के काम से आ रहे थे तभी उन्हें एक जेन्स पर्स मिला है । उस पर्स में ₹2380 तथा आधार कार्ड व ड्राइवरी लाइसेंस था। जिसे कचहरी अधिवक्ता इमरान सिद्दीकी के पास लेकर आए जहां उन्होंने सारा वाकया तुरंत बताया जिस पर अधिवक्ता इमरान सिद्दीकी ने डिग्गी के लोगों को फोन किया और वहां से संजय कुमार आकर अपनी पर्स को प्राप्त किया। जिसमें गवाह के रूप में अजीत कुमार जोकि डिग्गी के रहने वाले थे उन्होंने सारा कार्य कराया।
आप को बता दें कि संजय कुमार जिसका पर्स खो गया था वह बीमार था और दवा इलाज के लिए चंदौली आया हुआ था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*