अविनाश द्विवेदी की नहर में मिली लाश, लावारिस हालत में मिली बाइक
संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से पुलिस कर रही जांच
नहर में डूबने से अजीत दुबे की हुई मौत की आशंका
नहर के तेज बहाव में घंटों बाद मिला शव
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र की छतेम नहर के पास एक लावारिस हालत में बाइक मिली है और अविनाश द्विवेदी उर्फ सुजीत का शव फेसुड़ा धीना माइनर में मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को देखकर तरह तरह की बात कही जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अविनाश द्विवेदी उर्फ सुजीत पुत्र दिवाकर द्विवेदी अपने पैतृक गांव दुबौलिया से लगभग 7:30 बजे दोस्तों के साथ सैयदराजा आ रहे थे। तभी यह हादसा छतेम नहर के पास हुआ, जहां उनकी बाइक माइनर के किनारे टूटी हालत में पड़ी थी।
जैसे ही इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को हुई तो सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। नहर में पानी का तेज होने के कारण कुछ पता नहीं चल रहा था। फिर माइनर के पानी को रोकने के बाद घंटे प्रयास के बाद अजीत उर्फ अविनाश दुबे का शव फेसुड़ा धीना माइनर में लगभग छतेम से 1 किलोमीटर दूरी पर मिला। अविनाश द्विवेदी उर्फ सुजीत के शव को सैयदराजा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि दो-तीन मित्र साथ में थे उसके बाद अविनाश द्विवेदी उर्फ सुजीत पुत्र दिवाकर द्विवेदी अपने मित्रो से मिलकर सैयदराजा अपने घर पर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है, जिसमें उनकी बाइक छतेम नहर के पास मिली और शव 1 किलोमीटर दूर पर फेसुड़ा माइनर के पास मिला है। अब शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं परिजनों का कहना है कि यह एक्सीडेंट नहीं है, बल्कि हत्या है। उनकी संदिग्ध हालत में मौत हुयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम के हिसाब से कार्रवाई की बात कह रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*