चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया अजीत गप्पू, सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
सैयदराजा पुलिस ने चोरी की गाड़ी के साथ दबोचा
मोटरसाईकिल के साथ वांछित अभियुक्त अरेस्ट
मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिसके पास से चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की गयी है। इसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र थाना सैयदराजा के नेतृत्व में थाना स्थानीय के मुकदमा अपराध संख्या 261/23 धारा 379 आईपीसी में वांछित अपराधी को मुखबिर के प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त अजीत कुमार उर्फ गप्पू पुत्र उमाशंकर सिंह उर्फ मुराहु सिंह निवासी ग्राम मैढ़ी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली का रहने वाला है। इसको मुकदमे में चोरी गयी मोटरसाईकिल UP 67 Q 3556 पैशन प्रो के साथ ग्राम मंगरही (ढेढ़वा चौराहा) से गिरफ्तार किया गया है।
इसको गिरफ्तार करने के बाद थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 261/23 धारा 379 आईपीसी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली में वांछित व फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसकी गिरफ्तारी व बरामदगी में करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा, उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल अनिल यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*