चोरी की समरसेबुल के साथ आकाश चौहान गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
बड़ी डिलिया में हुयी थी चोरी
हार्डवेयर की दुकान में घुसकर गायब किए थे पंप
7 समरसेबुल पंप की चोरी का दर्ज हुआ था मुकदमा
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा चोरी गये समरसेबुलो में 01 अदद समरसेबुल की बरामदगी व कीमत लगभग 15,000/रु0 के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
बताते चले कि चन्दौली- डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र मय थाना सैयदराजा पर नियुक्त उ.नि. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराहियान द्वारा थाना क्षेत्र दिनांक 24.02.2024 की रात्रि में ग्राम बड़ी डिलिया से हार्डवेयर की दुकान मे चोरी से घुसकर कुल 07 अदद समरसेबुल चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 0027/2024 धारा 380 /411 भा.द.वि पंजीकृत है। जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर भतीजा मोड़ के पास से एक व्यक्ति के निशानदेही व कब्जे से कुल 06 अदद चोरी किये गये समरसेबुल विभिन्न कम्पनियों के दिनांक 26.02.2024 को बरामद किया गया ।
आज मुखबिर खास की सूचना पर चोरी गये समरसेबल में से 01 समरसेबुल को जमानिया तिराहें से अभियुक्त आकाश चौहान के कब्जे से बरामद किया गया जो बेचने हेतु कही ले जा रहा था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का विवरण
आकाश चौहान पुत्र शिवरोत्तम चौहान उर्फ लकड़ू निवासी बड़ी डिलिया थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 19 वर्ष
बरामद समान का विवरण
किसान समरसेबुल पम्प सेट सीरियल नं. 22640
इस दौराब गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल शंकर प्रसाद सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*