बाइक हादसे में अखिल व बाबू नंदन की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी लाश
सदर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
अखिल व बाबू नंदन चौधरी की घटनास्थल पर मौत
चंदौली से घर जा रहे थे दोनों बाइक सवार
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन के टक्कर से दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मड़हर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक दो सवार बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें हथियानी गांव के निवासी 22 वर्षीय अखिल तथा 27 वर्षीय बाबू नंदन चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि बाइक से चंदौली की तरफ से दोनों अपने गांव की ओर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन से उनकी बाइक की तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पहले जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कस्बे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*