जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जौनपुर विस्फोट के बाद अलर्ट: चंदौली पुलिस ने थानों में रखे विस्फोटकों की जांच शुरू की

एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अब तक जब्त किये गये पटाखों व अन्य विस्फोटक पदार्थों की सूची तीन दिन में तैयार किये जाने का निर्देश दिया है।
 

जौनपुर में पटाखा विस्फोट से मची अफरा-तफरी

एसपी आदित्य लांग्घे का निर्देश: तीन दिन में विस्फोटक सामग्री की सूची तैयार करें

चंदौली में अलर्ट जारी

चंदौली जिले के थानों के मालखाने में पड़े विस्फोटकों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अब तक जब्त किये गये पटाखों व अन्य विस्फोटक पदार्थों की सूची तीन दिन में तैयार किये जाने का निर्देश दिया है। सूची तैयार होने के बाद पुलिस इन्हें नष्ट करा देगी ।

आपको बता दें कि दरअसल जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में पटाखा विस्फोट से अचानक आग लग गई थी। जिससे कई वाहन जलकर खाक हो गए। कोई जनहानि नहीं हुई थी। इस घटना के बाद चंदौली पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है।

एसपी आदित्य लांग्घे ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि विभिन्न कार्रवाईयों के दौरान जब्त किये गये पटाखों और विस्फोटकों की सूची तैयार करें।

इसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें नष्ट कराएं। कहा कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए विस्फोटकों की सूची तैयार करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और इस मामले में काफी सावधानी का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया। 

केस-एक 
मार्च 2018 को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मढ़िया गांव में छापेमारी कर विस्फोटक बरामद किया था। इसमें 60 किलो बारूद, 30 किलो गंधक पाउडर, 130 अदद सुतली बम, 8 किलो लोहे का बुरादा, 5 किलो एल्युमिनियम का खुदरा, 36 पेंचकस, बम बनाने के उपकरण शामिल थे। दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया था।


केस-दो 
16 नवंबर 2024 को नौगढ़ में पुलिस ने कस्बे के एक मकान से 125 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। छापेमारी में यहां पांच पेटियों में 1000 बेलनाकार विस्फोटक गुल्ले मिले थे। जिनका कुल वजन 125 किलोग्राम था। यह इतने खतरनाक थे कि यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते थे।


इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्घे ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को मालखानों में पड़े उन विस्फोटकों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है जो विभिन्न कार्रवाईयों के दौरान जब्त किये गये थे। उन्हें आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद नष्ट कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*