इस गांव में बाहर से आने वालों लोगों को पुलिस ने कर दिया ‘कैद’
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के पुरवा तालुका मैड़ी गांव में आधा दर्जन से ज्यादा लोग बाहर से आने की जानकारी होने पर गांव में पहुंचकर उनको घरों में ही कैद रहने की हिदायत दी। घर के सामने नाम पता लिखकर एक पर्ची सटाकर ग्रामीणों से इनसे दूर रहने की हिदायत दी ।
दो दिन पहले गांव में पहुंचे ग्रामीणों द्वारा जानकारी होने पर गुरुवार की देर शाम सदर चंदौली की पुलिस ने गांव में पहुंचकर हैदर अली अवधेश स्नेही पासवान का पूरा परिवार बल्ली पासवान का परिवार संत तथा सोनू गोंड उक्त गांव में दो-तीन दिन पहले पहुंचे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन पर सदर थाने कि कोतवाली में फोन से दी थी, जिस पर पुलिस ने पहुंचकर आज इन सभी परिवारों को आगाह करते हुए बताया कि सभी लोग अपने घरों में ही कैद रहें। घर से बाहर कदापि न निकलें।
अगर बाहर घूमते हुए पाए जाने की शिकायत मिली तो पूरे परिवार के ऊपर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। इसके चलते पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*