जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार्य देशक के सेवानिवृत्त होने पर संस्थान के सभी अनुदेशक भावुक : जय प्रकाश

 


चंदौली जिले के राजकीय आईटीआई चंदौली में कार्यदेशक पद पर तैनात लालचंद प्रसाद  शनिवार सायं को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। यें विभिन्न जगहों पर विभिन्न पदों पर नियुक्त थे  ।

 
इस दौरान प्रसाद ने बताया कि 27 अप्रैल 1987 को आगरा में आईटीआई अनुदेशक के पद पर कार्य प्रारंभ की 1991 में आईटीआई सुल्तानपुर में अनुदेशक के पद पर व 14 अक्टूबर 2014 से राजकीय आईटीआई चंदौली में मैकेनिकल फोरमैन के पद पर कार्यरत रहे ।

retirement of working director


प्रसाद ने अपनी अधिवर्षता पूर्ण करके 31 मार्च 2021 को सेवा पूर्ण कर ली पर इनके अच्छे स्वास्थ्य व कार्यदक्षता को देखते हुए इनको 4 माह का सत्र लाभ प्रदान किया गया और इनकी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह 31 जुलाई 2021 को राजकीय आईटीआई रेवंसा चंदौली में प्रधानाचार्य जयप्रकाश की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न कराया गया  ।


इस संबंध में राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने बताया कि कार्यादेशक लालचंद प्रसाद अपने कार्यों में अपने कार्य दक्षता को लेकर निपुण थे  । उनका स्वभाव भी काफी कुशल व व्यावहारिक था। जिसमें संस्थान के फोरमैन आनन्द श्रीवास्तव ने मंच का संचालन किया और कहा कि ... 

retirement of working director


श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके। यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला। मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके। राजकीय आईटीआई में अनुदेशकों की आंखें नम थी अनुदेशक रवि प्रकाश करते हैं कि विदाई का यह समय हम सबको झकझोर कर रख दिया ।

इस मौके पर राजकीय व निजी आईटीआई के अनुदेशक व प्राचार्य मौजूद रहे जिसमें ,प्रदीप कुमार, हेमंत सिंह, रवि कुमार, रवि विवेक, राघवेंद्र प्रताप , रामलाल,शशि,शाजिदा, लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*