कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए समस्त थानों, पुलिस कार्यालय को किया गया सेनेटाइज, देखिये तस्वीरे
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रत्येक दिन जनपद के समस्त थानों, पुलिस कार्यालयों आदि को सेनेटाइजेशन कर कीटाणु रहित किया जा रहा है ।
इसके साथ ही सभी थाना परिसर की साफ-सफाई भी की जा रही। पुलिस कर्मियों का प्रतिदिन आक्सीजन स्तर एवं तापमान की माप भी की जा रही जिससे किसी को भी स्वास्थ्य सम्बंधी किसी भी प्रकार की समस्या पाए जाने पर समुचित उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराया जा सके।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने आपको सुरक्षित रखते व कोविड से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु आदेशित किया गया है तथा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्वयं अथवा उनके परिवारजनों में से किसी को भी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित अधिकारी को अविलंब अवगत कराएं जिससे उनकों हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*