आलोक इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय समर कैंप शुरू, बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
बच्चों ने तैयार किया रंग-बिरंगा समर कैंप बैनर
खेल, कला और संगीत के जरिए प्रतिभा निखारने का प्रयास
चन्दौली नगर स्थित आलोक इण्टर कालेज गौतमनगर चन्दौली में आज दिनांक 21 मई 25 से तीन दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस पर विद्यालय के निदेशक डॉ आजाद बहादुर के द्वारा दीप प्रज्जवलन के कार्यक्रम की शुरुआत हुयी। उसके बाद बच्चों ने विद्यालय की प्रार्थना का सस्थर पाठ किया। इसके बाद म्युजिकल योगा का अभ्यास किया। बच्चों के द्वारा अपने हाथों के छाप द्वारा समर कैम्प का रंग बिरंगा बैनर तैयार किया गया। जो विविधता में एकता का संदेश देता हुआ प्रतीत हुआ।

आपको बता दें कि बच्चों ने संगीत के मधुर स्वर लहरी पर नृत्य करते हुए सबको झूमने के लिए विवश कर दिया। छोटे बच्चों ने मिकी माउस पर उछल कूद कर के समर कैम्प का आनन्द लिया। अन्त में बच्चों को लालीपॉप वितरण किया गया। बच्चों ने एक साथ लालीपॉप को मुँह में डालकर उसका रसास्वादन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निर्देशक श्री आजाद बहादुर ने कहा कि पठन-पाठन के बौद्धिका कार्यक्रम के के पश्चात बच्चों के मनोरंजन हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन उपयुक्त होता है जिससे उनमें ऊर्जा का नया प्रवाह हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आनन्द ने बच्चों का उत्साह-वर्धन करते हुए कहा कि बच्चों की मुस्कुराहट अमूल्य है और उसमें इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। व आगे कहते हैं कि समर कैंप का मतलब है बच्चों के लिए गर्मियों में आयोजित होने वाला एक कार्यक्रम जिसमें वे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं, जैसे खेल, कला, संगीत, और शैक्षिक गतिविधियाँ. शामिल होती है।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं राजेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, हरिशंकर, अशोक, चन्द्रशेखर पूनम, मुनक्का, ज्योति, शालू मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*