जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आलोक इंटर कालेज में परीक्षाफल घोषित, टॉपर्स का हुआ सम्मान

आलोक इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को  वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। साथ ही साथ कॉलेज की विभिन्न कक्षाओं में  प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तथा बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
 

आलोक इंटर कालेज में सत्र का परीक्षा परिणाम जारी

अंक पत्र के साथ वितरित हुआ प्रोत्साहन पत्र

निदेशक डॉ आजाद बहादुर ने बच्चों को दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं

 

चंदौली नगर स्थित आलोक इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को  वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। साथ ही साथ कॉलेज की विभिन्न कक्षाओं में  प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तथा बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सभी बच्चों को उनके अंक पत्र वितरित किए गए। साथ ही साथ  उत्कृष्ट परफॉर्मेंस देने वाले बच्चों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

 इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ आजाद बहादुर ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा पास करने की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं साथ ही साथ छात्र कड़ी मेहनत के बदौलत अपनी परीक्षा को पास कर अगली कक्षा में जाने का अवसर प्राप्त किया है। 

 alok inter college r

वहीं प्रधानाचार्य डॉक्टर आनन्द बहादुर गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप मूल्यवान हैं। आगे बढ़ते रहें। आपकी हिम्मत, आपकी दृढ़ता और अद्वितीयता की प्रशंसा करता हूं। आपमें से प्रत्येक व्यक्ति ईश्वर की देन हैं। आपको अनेक अद्वितीय प्रतिभाओं का आशीर्वाद प्राप्त है और आप जो कुछ भी हासिल करना चाहते हैं, उसमें सफलता के योग्य हैं। 

 alok inter college r

इस मौके पर उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गुप्ता, राजेश तिवारी, अनिल श्रीवास्तव ,चंद्रशेखर ,श्रीमती मुनक्का मौर्य, ममता, शशिकांत ,ज्योति, पूनम, काजल, सहित विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं की सहभागिता रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*