जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोरारी गांव की समस्या को लेकर आमरण अनशन जारी, मामला हल होने तक चलेगा आंदोलन

आंदोलन के दौरान कई बार किसानों ने स्थानीय लोगों ने किसान नेताओं के साथ मिलकर जिला प्रशासन से बातचीत की और जिला प्रशासन ने उनकी समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया, लेकिन हर बार मामला केवल खानापूर्ति का निकला।
 

भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी अस्पताल में

गोरारी गांव में करीब 190 परिवारों के लिए हो रहा आंदोलन

 केवल खानापूर्ति कर रहे हैं अधिकारी

मामला हल होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान

चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव की समस्या को लेकर धरना स्थल पर आमरण अनशन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी की हालत 2 दिन पूर्व अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, वहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है, लेकिन अभी भी जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उन्होंने अपना धरना जारी रखने का ऐलान कर रखा है।

Amaran anashan

 सदर विकासखंड के गोरारी गांव में करीब 190 घरों पर आने-जाने के रास्ते और गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने को लेकर किसान यूनियन और गांव के लोग लंबे समय से आंदोलन तक रहे हैं। आंदोलन के दौरान कई बार किसानों ने स्थानीय लोगों ने किसान नेताओं के साथ मिलकर जिला प्रशासन से बातचीत की और जिला प्रशासन ने उनकी समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया, लेकिन हर बार मामला केवल खानापूर्ति का निकला।

 इसके बाद किसान यूनियन एक बार फिर आमरण अनशन करते हुए आर-पार की लड़ाई के मूड में है। मंगलवार को जब किसान नेता की हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इसके बाद धरने पर मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने धरना दे रहे लोगों से वार्ता करके इस समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाया है। लेकिन मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी का कहना है कि वह किसी भी आश्वासन के झांसे में नहीं आएंगे और अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

 इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत की प्रदेश स्तरीय टीम महासचिव सिद्धनाथ सिंह के साथ जिला अस्पताल पहुंचे मंडल प्रवक्ता का हाल-चाल की जानकारी लेगी। बाद में डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान धरने पर लोग कायम हैं। मौके पर किसान यूनियन के तमाम नेताओं ने भी एकजुट होकर अपने मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी का साथ देने का ऐलान किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*