जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध चयन, अमरेंद्र प्रताप सिंह बने अध्यक्ष

सदर तहसील स्थित डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में बुधवार को वार्षिक चुनाव के मद्देनजर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस दौरान अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत सभी पदों पर एकल नामांकन हुआ।
 

डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एकल नामांकन

निर्विरोध संपन्न हुआ निर्वाचन प्रक्रिया

अमरेंद्र प्रताप सिंह बने अध्यक्ष और राघवेंद्र प्रताप महामंत्री

चंदौली जिले  के डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में गुरुवार की देर शाम को पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। इस दौरान अमरेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष एवं राघवेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन भी निर्विरोध सम्पन्न हुआ। निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही बार के सदस्यों एवं अधिवक्ताओं ने नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। वहीं नए पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों के निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन का संकल्प लिया। अधिवक्ता हित में जारी आंदोलन को आगे बढ़ाने की दृढ़ता दिखाई।

आपको बता दें कि दरअसल, सदर तहसील स्थित डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में बुधवार को वार्षिक चुनाव के मद्देनजर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस दौरान अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत सभी पदों पर एकल नामांकन हुआ। जिसके बाद सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय था। गुरुवार की देर शाम को चुनाव समिति के अध्यक्ष पंचानन पांडेय समेत अन्य सदस्यों ने सभी नामांकन पत्रों की जांच की। जिसमें सभी पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन समिति के समक्ष प्रस्तुत नामांकन पत्र वैध पाए गए।

बताते चलें कि निर्वाचन की सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद निर्वाचन समिति के अध्यक्ष पंचानन पांडेय ने अध्यक्ष पद पर अमरेंद प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम प्रकाश मौर्य, महामंत्री पद पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अभिनव आनंद सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर सतीश मौर्य, संयुक्त सचिव पद पर दुष्यंत यादव, पुस्तकालय मंत्री पद अवकाश कुमार को निर्वाचन की घोषणा की।

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए पंचानन पांडेय, लाल प्यारे श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजेंद्र प्रसाद पाठक, विद्याचरण सिंह, आनन्द सिंह, निजामुद्दीन, अनिल सिंह, सुजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, राज बहादुर सिंह निर्वाचित हुए।

इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नए जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ होगा। अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष हमारी प्राथमिकता में होगी। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने अपने संघर्षों के बूते जो पहचान स्थापित किया है। उसे बनाए रखा जाएगा। साथ ही इस परम्परा को आगे बढ़ाने का काम सभी अधिवक्ताओं के साथ व सानिध्य में होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*