नरसिंहपुर खुर्द में संविधान शिल्पी की जयंती, डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण
संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब की जयंती
अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण
सदर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह रहे मौजूद
चन्दौली जिले के सदर ग्राम सभा नरसिंहपुर खुर्द में ग्राम वासियों के सहयोग से संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसमें मौके पर मौजूद तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन देश के पचासी प्रतिशत आबादी, शोषित वंचित समाज के लिए समर्पित कर दिया और इस देश को चलाने के लिए संविधान का निर्माण करके देश के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक एवं सर्वसमाज को न्याय देने का काम किया।
इस दौरान सदर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह (बबलू) समाजसेवी श्रीकांत विश्वकर्मा,विवेकानंद श्रीवास्तव धनंजय कुमार गौतम, राजेश चौधरी, शंकर राम, तिलकधारी, सुरेश कुमार,शैलेश कुमार, कृष्णा, पारसनाथ, पलकधारी,सहित भारी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*