चंदौली में एक और सांसद प्रतिनिधि नियुक्त, सैयदराजा नगर पंचायत में अमित अग्रहरी नामित
नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधि बने अमित अग्रहरी डाली
सांसद ने जारी किया पत्र
अमित अग्रहरी ने सांसद का जताया अभार
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के कार्यों का सही ढंग से निष्पादन कराने तथा सुपर विजन करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व जिले के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपना एक और प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इसके साथ ही जिले में एक और सांसद प्रतिनिधि की संख्या में बढोत्तरी हो गयी है।
बताया जा रहा है कि सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने प्रतिनिधि के रूप में अमित अग्रहरी डाली को सैयदराजा नगर पंचायत में प्रतिनिधि नामित किया है। इस पत्र के जारी किए जाने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है। जैसे ही भाजपा के लोगों को पता चला कि सांसद प्रतिनिधि के रूप में अमित अग्रहरी उर्फ डाली को नामित किया गया है, तो उनको भी बधाई दिए जाने का तांता लग गया।
बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत वार्ड नंबर एक निवासी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित अग्रहरी डाली को सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने अपना प्रतिनिधि बनाते हुए इस आशय का पत्र बकायदा डीएम और नगर पंचायत सैयदराजा अध्यक्ष के नाम से भेजा है। जिसमें जिक्र किया गया है कि नगर पंचायत सैयदराजा बोर्ड बैठक मीटिंग से लेकर जनहित एवं विकास कार्यों से जुड़े कार्यों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त होकर विकास कार्यों की निगरानी व समीक्षा करेंगे।
वहीं इस संबंध में भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित अग्रहरी डाली ने कहा कि माननीय सांसद जी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निष्ठापूर्वक निभाने की प्रयास किया जाएगा। वहीं सैयदराजा क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखा गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*