चंदौली जिले में युवा दिलों की धड़कन और युवाओं के चहेते अमित अग्रहरी "डाली" को पुनः भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिससे कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। वही आलोक सिंह को जिले मे मंत्री बनाया गया है। .इस मौके पर अमित अग्रहरी "डाली" ने कहा कि युवाओं के लिए वह हमेसा तत्पर है रहेंगे।
मूल रूप से सैयदराजा नगर पंचायत के निवासी अमित अग्रहरी "डाली" अपने कर्तव्य और पार्टी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते और युवाओं को जोड़ने का लगातार काम किये है।
सैयदराजा नगर पंचायत और आसपास की बाते करे तो युवाओं को भाजपा से जोड़ने का काम किये है। वही Chandauli District में भी Youth को जोड़ने का काम किये है। बधाई देंने वालो में Jitendra Pandey जिला वरिष्ठ भाजपा नेता/मंत्र्री, Mandal Adhyaksh संतोष सिंह उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*