जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में मनाया गया अमृत महोत्सव

 


चंदौली जिले में के सैयदराजा में आज 15 अगस्त के दिन रविवार को शहीद स्मारक स्थल सैयदराजा के परिसर में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।


  इस दौरान  विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए जिन महापुरुषों ने प्राणों की आहुति दी । उन्हीं की वजह से आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। हमें उन महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है ।

Amrit Mahotsav celebrated
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शहीदों के घर-घर जाकर वह शहीद स्मारक स्थल पर जाकर अमृत महोत्सव मनाने का कार्य कर रही है। हमारी सरकार शहीदों  का सम्मान करना चाहती है आज शहीद स्मारक स्थल सैयदराजा में शहीद परिवार के लोगों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Amrit Mahotsav celebrated


 इस कार्यक्रम में बैकुंठ तिवारी, रामनिवास तिवारी, मंगला राय, महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि बरहनी, वीरेंद्र जायसवाल चेयरमैन सैयदराजा, सतनाम सिंह, सुनील सिंह, भगवती तिवारी, मृत्युंजय सिंह, दीपू सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*