जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनामिका चाइल्ड केयर की तरफ से निःशुल्क कैम्प, 230 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को होने वाली जल्दी जल्दी सर्दी बुखार जुखाम होने के कारण उन्हें आयुर्वेदिक सुवर्णप्राशन के बारे में जानकारी दी गई।
 

हॉस्पिटल के एमडी ऋषि कुमार की पहल

अनामिका चाइल्ड केयर के कैंप में टेस्ट व उपचार

 230 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरण 
 

 चंदौली जिले के अनामिका चाइल्ड केयर हॉस्पिटल की तरफ से कंदवा थाना क्षेत्र के प‌ई कुसी गांव  में आज निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गयै। इस दौरान  कैंप में आए हुए लगभग 230 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया।

anamika health camp

इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि कैंप में एडल्ट मरीजों का शुगर, HB इत्यादि ब्लड टेस्ट निशुल्क किया गया जिसके साथ साथ 200 बच्चों को कैल्शियम, विटामिंस की निशुल्क दवाइयां वितरित की गयीं व गार्जियन्स को टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया। हॉस्पिटल के  एमडी ऋषि कुमार सहित सभी स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।


इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को होने वाली जल्दी जल्दी सर्दी बुखार जुखाम होने के कारण उन्हें आयुर्वेदिक सुवर्णप्राशन के बारे में जानकारी दी गई। उसके साथ साथ 50 छोटे बच्चों को सुवर्णप्राशन की शुरुआती खुराक भी दी गई। कैंप में आए हुए बच्चों को एवं उनके गार्जियंस को टीकाकरण कराने की सलाह दी गई।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*