दानुपूर गांव के आनन्द मौर्य ने गरीबों में दुध व सब्जी का किया वितरण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना जैसी महामारी मे जहाँ लोगो का घर से बाहर निकलना मना है, वही गरीब परिवारों को अपनी आजीविका चलाना मुश्किल हो गया है।
बताते चले कि सरकार की तरफ़ से चलाये जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गेहूँ व चावल तो मिल जा रहा है, परंतु सब्जी व दूध नहीं मिल पा रहा है, इसको पुर्ति करना सरकार के लिये किसी चुनौती से कम नहीं होगा। ऐसी स्थिति मे दानूपुर के किसान आनन्द कुमार मौर्य ने गाँव के गरीब परिवारों को घर – घर जाकर हरी व ताजी सब्जी व दूध वितरित किया है।
इस दौरान दानूपुर के अलिजान, दिल मुहम्मद, नियाजु दीन, चन्द्रभान, विक्रम, इब्राहिम आदि लोगों में हरी सब्जी व दूध का वितरण किया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*