जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्लेसमेंट कैंप में 27 बेरोजगारों को मिला जॉब, जानिए कहां मिली नौकरी

उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को मेले के जरिये या किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाएगा उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। आगे और भी कम्पनियों के प्रतिभाग करने के लिए उन्हें और भी मौके मिलेंगे।
 

अनंत आईटीआई में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

100 से भी अधिक अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

27 बेरोजगारों को मिला जॉब ऑफर

चंदौली जिले में अनन्त प्रा0 आई०टी०आई० (जलालपुर मटकुट्टा ओवर ब्रिज) परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय एंव अनन्त आईटीआई  चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में 13 दिसम्बर दिन बुधवार को एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया था । जिसमें  न्यूनतम आठवीं पास  से आईटीआई व डिप्लोमा योग्यता वाले लगभग 100 से ज्यादा अभ्यर्थी ने प्रतिभाग किया ।  वही इस दौरान 27 अभ्यर्थियों को जाब के लिए चयन किया गया ।

Anant ITI Job Placement

बताते चले कि प्लेसमेंट कैंप में प्रतिभागी कंपनी वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के एच आर कमलेश सिन्हा द्वारा ट्रेनी-हेल्पर"के पद पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया  । जिसके लिए ग्रास वेतन लगभग  12400/ देय होगा । रोजगार मेले में नौकरी की उम्मीद लेकर आए युवाओं को संस्था निदेशक बच्चा राम यादव ने कहा कि आप लोग को हर हाल में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

Anant ITI Job Placement

उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को मेले के जरिये या किसी कारणवश रोजगार नहीं मिल पाएगा उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। आगे और भी कम्पनियों के प्रतिभाग करने के लिए उन्हें और भी मौके मिलेंगे।

Anant ITI Job Placement

जिला रोजगार सहायता अधिकारी  गिरिजेश कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह रोजगार मेला पुरी तरह से निशुल्क है किसी भी प्रतियोगी प्रतिभागी को कहीं पर भी ₹1 देने की आवश्यकता नहीं है अगर कंपनी  अभ्यर्थियों से पैसे की मांग करती है तो सीधा जिला रोजगार से सम्पर्क कर कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कराए।

Anant ITI Job Placement

इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार यादव, जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता, अब्दुल कुद्दुश, कंपनी के हर रितेश सिंह,कमलेश सिंह, कुमारी प्रीति, सत्येन्द्र यादव मौजूद रहे।

Anant ITI Job Placement

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*