जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंदौली जिले के विकास खंड के रामपुर गांव में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया
 
 नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
 

चंदौली जिले के विकास खंड के रामपुर गांव में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।


ग्रामीणों ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रामपुर,मथुरापुर,खुरहट,भागलपुर,परशुराम पुर सहित अन्य गांव के लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आश्रित हैं। लेकिन ग्रामीणों को यहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

ग्रामीणों ने कहा कि सेंटर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते हैं। इससे मरीजों को दवा नहीं मिल पाती है। चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराईं गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। 


इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में इश्तखार अंसारी, मुमताज, गुड्डू, सुभाष, सुधीर,मुरली, सरोजा, ओमप्रकाश आदि ग्रामीण शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*