बिहार की ओर भागने की फिराक में नहर की पुलिस पर पलटी DCM, कई जानवरों की नहर में डूबने से मौत

सैयदराजा पुलिस की चेकिंग से भाग रही थी ट्रक
नवहीं गांव के पास पलटी ट्रक
एक्सीडेंट के बाद भागे पशु तस्कर और ड्राइवर
चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवहीं गांव के समीप सोमवार को जानवरों से लदा एक डीसीएम ट्रक नहर की पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे कई जानवर नहर में गिर गए। इस घटना के बाद डीसीएम चालक और उसमें सवार पशु तस्कर जानवरों और गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि डीसीएम ट्रक के नहर की पुलिया पर पलटने की घटना के दौरान अधिकांश पशुओं के नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं मौके पर जुटी आसपास के जनता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृत पशुओं को नहर से बाहर निकाला और डीसीएम गाड़ी को मौके से बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई।

जानकारी में बताया जा रहा है कि जानवरों से लदा एक डीसीएम ट्रक सैयदराजा की तरफ से बिहार जाने के लिए आ रहा था, लेकिन बॉर्डर पर पुलिस की बैरीकेटिंग देखकर वह वापस मुड़कर भागने लगा। जैसे ही यह ट्रक भगवानपुर पुलिया से होते हुए नवहीं के रास्ते धरौली की तरफ जाने की फिराक में था तो नवाही गांव के समीप हुआ नहर की पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमे ट्रक में लदे सारे जानवर नहर के पानी में गिर गए और चोटिल होने के बाद पानी में डूबने से अधिकांश जानवरों की मौत हो गई।
इस एक्सीडेंट की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने डीसीएम और नहर में गिरे जानवरों को बाहर निकलने और मामले में अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गई। साथ ही फरार पशु तस्करों के बारे में जानकारी जुटाने लगी।
इस घटना के बारे में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जानवरों से लदा एक डीसीएम ट्रक सैयदराजा पुलिस को देखकर भाग रहा था। जैसे ही वह नवहीं गांव के रास्ते चकिया या धरौली की तरफ जाने के फिराक में थास लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई। इससे जानवर नहर में गिर गए और कई जानवरों की मौत हो गई है। एक्सीडेंट के बाद डीसीएम को निकलवाने और तथा मृत जानवरों के अंतिम संस्कार की कार्यवाही कराई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*