जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा का आह्वान लेकर गांव गांव घूम रहे हैं अखिलेश का डाकिया बनकर अंजनी सिंह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अंजनी सिंह इन दिनों अखिलेश यादव के आह्वान पत्र को लेकर गाँव गाँव हर घर पहुँच रहे हैं । समाज के गरीब किसान पिछड़े कमजोर परिवारों के लोगों से मिल कर सबका सुख दुःख साझा करते रह रहे हैं। भाजपा के गलत नीतियों नफरतवादी इरादों के प्रति
 
सपा का आह्वान लेकर गांव गांव घूम रहे हैं अखिलेश का डाकिया बनकर अंजनी सिंह

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अंजनी सिंह इन दिनों अखिलेश यादव के आह्वान पत्र को लेकर गाँव गाँव हर घर पहुँच रहे हैं ।

समाज के गरीब किसान पिछड़े कमजोर परिवारों के लोगों से मिल कर सबका सुख दुःख साझा करते रह रहे हैं। भाजपा के गलत नीतियों नफरतवादी इरादों के प्रति जागने जगाने को प्रेरित कर रहे हैं। अंजनी सिंह ने कहा भाजपा देश के आम नागरिकों गरीबों पिछड़ों दमित अल्पसंख्यक श्रमिक किसान छात्र नौजवान सबके भरोसे को तोड़ कर धोखा देने का काम किया है। भाजपा सरकार अपने नफरतवादी विघटनकारी नीतियों के चलते देश के गरीबों किसानों नौजवानों के पूरे भविष्य को लंबे काल तक घोर अंधेरे की ओर ढकेल दिया है ।

सरकारी संस्थाओं का निजीकरण पूंजीपतियों के हाथ में दे देना इसका एक उदाहरण है। इस घोर अंधेरे से बाहर निकाल कर रास्ता दिखाना ही हमारा काम है और समाजवादी धर्म भी मैं समाजवादी जोगी हूँ इसलिए घर-घर फेरे डाल रहा हूँ।

साइकिल यात्रा मड़इया गाँव से लेकर गौसपुर ढोढ़ियां नौरंगाबाद के रास्ते इनायतपुर तक पहुँची।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*