जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सैनिक अंजनी सिंह ने जिगना में किया आर के तीरंदाजी ओलंपिक एकेडमी का उद्घाटन

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के जिगना गांव में जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने आर के तीरंदाजी ओलंपिक एकेडमी का उद्घाटन किया ।

 

अंजनी सिंह ने  किया तीरंदाजी ओलंपिक एकेडमी का उद्घाटन
 

चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के जिगना गांव में जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने आर के तीरंदाजी ओलंपिक एकेडमी का उद्घाटन किया ।


बताते चले कि गंगा के कछार पर स्थित  जिगना जिगना गांव में जिले का पहला ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है। जहाँ युवाओं को रायफल शूटिंग तीरंदाजी दौड़ सहित हैमर जबलिंग डिस्कस थ्रो जैसे खेलों का कोचिंग दिया जाएगा ।


इस अवसर पर अंजनी सिंह ने प्रबंधक ऋषिकेश श्रीवास्तव प्रधान कोच एवं संयोजक प्रीतम सिंह दादा सहित सभी कोच ट्रेनरों एवं कोचिंग के सभी सहयोगियों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह आपसभी के बहुत ही बेहतरीन सोच का परिणाम है कि हमारे जनपद व धानापुर में इस प्रकार की एकेडमी खोलने का काम किया है । देश के पिछड़े जनपद चंदौली के ग्रामीण अंचल में इस प्रकार की व्यवस्थाओं के होने से युवाओं की प्रतिभा में निखार आएगा । हमारे धानापुर सैयदराजा सहित जनपद के युवाओं को ओलंपिक खेलने की तैयारी में काफी सहूलियत मिलेगी। गाँव के युवा निखर कर अपने भारत का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।


 उद्घाटन अवसर पर एयरगन प्रतिस्पर्धा तीरंदाजी एवं दो सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें से अवनीश यादव नन्हें जिगना प्रियंका यादव नई बाजार हिमांशु सिंह नन्हें डबरिया ने प्रथम स्थान हासिल किया ।

Anjani Singh inaugurates


 मुख्य अतिथि अंजनी सिंह ने सभी युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं को अपना नारा बताया । बस एक भगवान हैं बाकी सब इंसान हैं । इसी नारे को आत्मसात करके भारत के लिए काम करें । सबको अपना भारत का भाई भाई समझे। जाति धर्म के नाम पर कभी झगड़ा ना करें। उसे होने से बचाए । यही राष्ट्रवाद है ।

इस मौके पर मृत्युंजय सिंह, भरथ लाल यादव, भोलेनाथ सिंह, विजय पासवान, अंगद यादव, राकेश मौर्या, काजू मिश्रा, विशाल गोंड़, रजत तिवारी, सुंदर बिंद सहित अन्य युवा क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*