सांसदजी श्रेय ले लें और हम किसानों को समाधान दे दें..बस कटान प्रोजेक्ट को धन देदें : अंजनी सिंह
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पूर्व सैनिक एवं समाजवादी विचारक अंजनी सिंह ने गुरैनी पंप कैनाल पहुँचकर किसानों के धरनें को समर्थन दिया। सपा नेता ने कहा गाँव गरीब किसान नौजवान से मेरा गहरा नाता है मेरे दिल में इंसान जवान और किसान नौजवान का दर्द हमेशा जिंदा रहता है। गरीबी किसानी की परवरिश ने ही मुझे संघर्ष सिखाया है।
गंगा कटान कि लड़ाई को आप किसानों किसान यूनियन के सहयोग एवं अपने संघर्षों कि बदौलत लखनऊ और दिल्ली कि निर्णायक पीठ तक पहुँचाने का काम कर चुका हूँ। बंधी डिवीजन सीडीओ डीएम चीफ़ सोन कि कलम से स्वीकृत कटान से मुक्ति के लिए 536.96 लाख का प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश सरकार जल संसाधन विभाग को धन स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।
इतना ही नहीं बाण गंगा इलाहाबाद, लखनऊ एवं केंद्रीय मंत्री एमओडब्ल्यूआर आरडी ऐंड जीआर भारत सरकार द्वारा भी गंगा रीवर प्रोग्राम डाइरेक्टर एसपीएमजी लखनऊ को आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेशित किया जा चुका है।
बंधी डिवीजन द्वारा प्रथम प्रेषित प्रोजेक्ट जिसपर जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आपत्ति लगाई गई थी, उन आपत्तियों को भी दूर कराकर पुनः स्वीकृति हेतु भेजी जा चुकी है। अब बस धन का इंतजार है, ताकी विभाग कार्य शुरू कर सके।
अंजनी सिंह ने भाजपा सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुवे कहा कि सितंबर दो हजार अठारह से लेकर अब तक दो साल बीत गए लेकिन भाजपा राज में धन स्वीकृत नहीं किया गया। जिससे हर साल किसान भूमिहीन होते जा रहे हैं और जिले क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गहरी नींद्रा में सो रहे हैं।
दरसल माननीय लोगों को किसानों के दुःख मुसीबत से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा सिर्फ़ लोगों को लड़ाने भरमाने और पिछली सरकार एवं उसके प्रतिनिधियों को बदनाम करके वोट लेकर सत्ता में बनें रहना चाहते हैं। कहा कि भाजपा के प्रतिनिधि और नेता विधायक मनोज सिंह डब्लू को गंगा कटान के नाम पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हैं जबकि आज खुद छः सालों से केंद्र प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार बैठी है, जो गंगा कटान के समाधान से हाँथ खड़ाकर भाग रही है।
किसान पंचायत में किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव, श्रीनाथ सिंह, शेषनाथ यादव, रविंद्र सिंह मुन्ना, जयप्रकाश सिंह, मनीष तिवारी सहित कई किसान मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*