चंदौली हॉस्पिटल में एएनएम की छात्राओं ने ली शपथ
स्टेट मेडिकल फैकल्टी की परीक्षा में सफल छात्राओं को पुरस्कार
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार
जीएनएम और एएनएम के छात्र छात्राएं रहे मौजूद
चन्दौली हॉस्पिटल संस्थान अपने यहां पढ़ने वाली छात्राओं को पुरस्कृत व प्रोत्साहित करता रहता है। आज एएनएम की छात्राओं को शपथ दिलाने के साथ साथ पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया गया।
चंदौली जिले में आज चन्दौली हॉस्पिटल संस्थान ने एएनएम के छात्राओं को लैंप लाइटिंग कर नर्सिंग शपथ दिलायी और होनहार छात्राओं को स्टेट मेडिकल फैकल्टी की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सार्टिफिकेट और प्राइज देकर सम्मानित भी किया गया।
बताते चलें कि इस मौके पर हमारे मुख्य अतिथि फेक्कन प्रसाद मौर्या (संस्थान अध्यक्ष) व सर्वेश कुशवाहा (पूर्व जिलाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि) के साथ साथ प्रबंधक डा. बी के वर्मा , श्रीमती सुमन सिंह, डॉ अनिल सिंह, प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता और समस्त नर्सिंग संकाय के अध्यापक शिखा सिंह, काजल मौर्य, वीरेंद्र कुमार बिंद, शिव कुमार , मोहम्मद नदीम अहमद, विनीता गुप्ता, लक्ष्मी मौर्य, प्रीति, संतोष सिंह यादव, निधि पांडेय, दिलीप कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आकांक्षा सिंह, रिंकू राज, लक्ष्मन और संस्थान के सभी जीएनएम और एएनएम के छात्र छात्राएं ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*