चंदौली जिले में आज से सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू, 1185 विद्यालयों में 1.87 लाख बच्चे देंगे परीक्षा

परीक्षा के पहले बच्चों ने शिक्षकों के साथ की मां सरस्वती की पूजा
जिले में 1185 परिषदीय विद्यालयों में आज से वार्षिक गृह परीक्षाएं शुरु
प्रत्येक परीक्षा 50 अंक की होगी
चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत नौनिहालों की वार्षिक गृह परीक्षाएं सोमवार से निजी स्कूलों की तर्ज पर होंगी। रविवार को पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय प्रथम चकिया समेत कई स्कूलों में बच्चों ने शिक्षकों के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना और हवन किया। अभिभावकों के साथ बैठक भी होगी। इसमें अभिभावकों को उनके बच्चों की मूल्यांकन की गई कापियां दिखाई जाएंगी साथ ही रिपोर्ट कार्ड भी सौंपे जाएंगे। किसी भी परीक्षार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। परीक्षा को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।

बताया जा रहा है कि जनपद के 1185 परिषदीय विद्यालयों में 1.87 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। प्रत्येक परीक्षा 50 अंक की होगी। प्रश्न पत्र डायट के माध्यम से तैयार कराए गए हैं। निजी स्कूलों की तर्ज पर मूल्यांकन कार्य परीक्षा के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा। कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा सिर्फ मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन के मौखिक व लिखित परीक्षा के अंक 50-50 प्रतिशत होंगे। कक्षा चार-पांच के मौखिक व लिखित परीक्षा के अंक 30-70 प्रतिशत होंगे। कक्षा छह से आठ की परीक्षा सिर्फ लिखित ही होगी। इसमें पूरे नंबर लिखित परीक्षा के ही दिए जाएंगे। परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी के लिए प्रधानाध्यापक, बीईओ जिम्मेदार होगें। लिखित परीक्षा ढाई घंटे की होगी। मौखिक परीक्षा की अवधि प्रधानाध्यापक आवश्यकतानुसार तय करेंगे।

एक दिन में कैसे जांचेंगे कापियां और वितरित करेंगे परिणाम
चंदौली बेसिक शिक्षा परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा और परिणाम घोषित करने का जो कार्यक्रम जारी किया है, उससे शिक्षक परेशानी में पड़ गए हैं। पांच दिन के भीतर उन्हें परीक्षा करवाने के साथ ही मूल्यांकन और रिपोर्ट कार्ड तैयार कर 31 मार्च को छात्र-छात्राओं में वितरित कर देना है।
ऐसे में शिक्षक कह रहे हैं कि दिन में परीक्षा कराएं और रात में मूल्यांकन, तभी यह काम पूरा हो पाएगा। क्योंकि 24 से 28 मार्च तक चलने वाली परीक्षा के बाद सिर्फ दो दिन का समय ही मिल पा रहा। इसमें भी 30 को रविवार और 31 मार्च को ईद का अवकाश है। ऐसे में इस बार 29 मार्च को ही परिणाम वितरित कर देना है।
इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम घोषित किया गया है। सभी बीईओ के साथ बैठक कर परीक्षा के बाबत जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। किसी तरह की गड़बडी पर प्रधानाध्यापक व बीईओ जिम्मेदार होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*