संस्कृत जगत से आरोग्य सेतु एप्स लोड करने की की गई अपील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में संचालित संस्कृत विद्यालय व संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्राचार्य , शिक्षक एवं कर्मचारी के साथ पंडित व छात्र व अभिभावकों से अपील की जा रही है कि आरोग्य सेतु एप्स को इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN से डाउनलोड कर अपने देश में फैली इस महामारी की जंग लड़ी जा सकता है ।
जिससे घर बैठे ही जांच होगी और कोरोना महामारी की जानकारी प्राप्त हो सकती है। बताते चलें कि जनपद में संचालित सभी संस्कृत विद्यालय एवं संस्कृत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राचार्य ,अध्यापक, प्रबंधक, छात्र एवं अभिवावकों से अपील की जा रही है कि आरोग्य सेतु ऐप्स डाउनलोड कर उसके बताए गए नियमों के अनुसार पालन करें ,तो घर बैठे कोरोनावायरस के लड़ाई पर विजय प्राप्त कर सकते हैं ।
इस संबंध में श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य बंशीधर द्विवेदी ने बताया कि पहले से ही यह देश ऐसे महामारी से निपटा आया है जिसके लिए मेरे अध्यात्म में कई मंत्र भी जैसे
जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी ।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते ।
या
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति॥
अर्थ :- देवि! तुम प्रसन्न होने पर सब रोगों को नष्ट कर देती हो और कुपित होने पर मनोवाञ्िछत सभी कामनाओं का नाश कर देती हो। जो लोग तुम्हारी शरण में जा चुके हैं, उन पर विपत्ति तो आती ही नहीं। तुम्हारी शरण में गये हुए मनुष्य दूसरों को शरण देनेवाले हो जाते हैं।
इन मंत्रों के साथ ही यदि आरोग्य सेतु एप्स को डाउनलोड कर सभी प्रयोग करें तो निश्चय ही इस कोरोना वायरस की महामारी से निश्चय ही छुटकारा मिल जाएगा ।भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की इस मुहिम को इस आरोग्य सेतु एप्स के माध्यम से लोगों को घर बैठे ही जंग जीतने में मदद होगी । इसलिए बार-बार अपने सभी विद्यालय परिवार से निवेदन है कि इस एप्स के माध्यम से इस लड़ाई को जीतने में कारगर सिद्ध होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*