जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महामाया पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए 27 जून तक करें अप्लाई, अंशकालिक डिप्लोमा करने का एक और मौका

संस्थान में वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग,तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शाखाओं में तीन वर्षीय अंशकालिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
 

अंशकालिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु आवेदन आमंत्रित

इलेक्ट्रॉनिक्स,कम्प्यूटर साइंस व आईटी में मिलेगा प्रवेश

3 वर्षीय डिप्लोमा करने की मिली है  सुविधा

चंदौली जिले की महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी चंदौली में सत्र 2025-26 के लिए अंशकालिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 27 जून 2025 तक निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Mahamaya Polytechnic

बताते चलें कि प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार यह पाठ्यक्रम विशेष रूप से ऐसे वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए संचालित किया जा रहा है, जो केंद्र अथवा राज्य सरकार के अधीन, निजी लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड या MSME पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों में पूर्णकालिक रूप से कार्यरत हैं तथा जिनका कार्यस्थल पॉलिटेक्निक से अधिकतम 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

संस्थान में वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग,तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शाखाओं में तीन वर्षीय अंशकालिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इन पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल अथवा प्रासंगिक ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई के साथ कम से कम एक वर्ष का औद्योगिक अनुभव निर्धारित किया गया है। चयन प्रक्रिया पूर्णतः मेरिट के आधार पर होगी, साथ ही आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

प्रवेश हेतु आवेदन 27 मई से 27 जून 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है। प्रशिक्षण शुल्क उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों तथा प्रवेश एवं शुल्क नियमन समिति, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार लिया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ आईटी, चंदौली में संपर्क कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*