जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश शुरू, सत्र 2023-24 हेतु कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

साथ में यह भी जानकारी दी जा रही है कि ऑनलाइन आवेदन होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेंगे। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 2 दिन (48 घंटे) का समय दिया जाएगा।
 

राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश शुरू

आईटीआई में प्रवेश के लिए भरें अपना फॉर्म

वेबसाइट पर जाकर भरें फॉर्म

चंदौली जिले के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश एक मौका दे रहा है कि वह राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए अपना फॉर्म भर सकते हैं।


राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य ने अवगत कराया है कि राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvt.in को खोल कर उस पर बने लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  सत्र 2023-24 हेतु राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का काम शुरू हो गया है।

 

बताया जा रहा है कि लिंक पर क्लिक कर आप अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य एवं पिछड़े वर्ग  हेतु रु.- 250/– एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति हेतु रु.150/– तय किया गया है, जिसका ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

 

साथ में यह भी जानकारी दी जा रही है कि ऑनलाइन आवेदन होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेंगे। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 2 दिन (48 घंटे) का समय दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दिनांक : 09.06.2023 से 03.07.2023 रात्रि 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*