युवक मंगल दलों को 15 अगस्त को जिलाधिकारी के हाथों मिलेगी प्रोत्साहन सामग्री
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल 15 अगस्त को जनपद में सक्रिय युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री देकर प्रोत्साहित करेंगे। इसके लिए जनपद के सभी ब्लाकों में 110 युवक मंगल दल एवं 135 महिला मंगल दलों का चयन किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुभाषिनी ने बताया कि 15 अगस्त को डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में पांच युवक मंगल दल पांच महिला मंगल दल को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरित किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देना है।
साथ ही यह बताया कि युवा कल्याण एवं प्रदेशित विकास दल विभाग ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद के सक्रिय युवक एवं महिला मंगल दलों को उनके सामाजिक क्रियाकलापों में सक्रिय सहभागिता को सराहा है। उनके द्वारा राष्ट्रहित एवं जनहित में सम्पादित किए गए कार्यों एव सामाजिक कुरीतियों के निवारण हेतु जागरण, सांस्कृति कार्यक्रम, जैविक खेती समेत पौधरोपण आदि कार्यों को सराहना करते के साथ ही प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*