जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में आज होने वाली ए.आर.पी. की परीक्षा हुई स्थगित, 118 उम्मीदवारों द्वारा देनी थी परीक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग में 9 ब्लॉक  में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) के चयन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से डायट प्राचार्य के द्वारा स्थगित कर दिया गया है।
 

डायट प्राचार्य ने नहीं बताया असली कारण

ए.आर.पी. के आवेदकों ने जतायी ऐसी संभावना

 अगली सूचना तक स्थगित कर दी गयी है परीक्षा

 

चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में 9 ब्लॉक  में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) के चयन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से डायट प्राचार्य के द्वारा स्थगित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि राज्य परियोजना निदेशक  समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्थापित न्याय पंचायत साधन केंद्र एवं ब्लॉक अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए .आर .पी. ) चयन हेतु  बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार जनपद में कल 129 आवेदन फॉर्म प्राप्त किए गए थे, जिसके अंतर्गत 118 अर्ह फॉर्म पाए गए, जिसमें हिंदी ,गणित, अंग्रेजी,  सामाजिक विज्ञान और विज्ञान की परीक्षा होनी है। इसमें 60 अंकों की लिखित परीक्षा होनी है तथा 30 अंक के माइक्रो टीचिंग के साथ-साथ 10 अंक का इंटरव्यू भी होना है। 

वहीं इसके मानक के अनुसार सभी परीक्षाओं में 60% अंक अभ्यर्थी को पाना अनिवार्य है। इसके अंतर्गत  जनपद के 9 ब्लॉक में 118 ए .आर. पी . के उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 27 मार्च 2025 को होनी सुनिश्चित थी, लेकिन इसे डायट प्राचार्य  विकायल भारती द्वारा पत्र जारी कर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। साथ ही कहा है कि इसके लिए अगली से तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी।

इस संबंध में आवेदकों का कहना है कि ए.आर.पी. की परीक्षा में एजी (बीएससी कृषि) विषय को सम्मिलित न किए जाने के कारण यह परीक्षा स्थगित की गई है। इसके लिए जल्द ही कोई ना कोई निर्णय निकल आने की उम्मीद है, क्योंकि जनपद में बीएससी एजी के 10 उम्मीदवारों द्वारा आवेदन फॉर्म भरे गए हैं। 

अब देखना है कि एआरपी की परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं निर्विवाद संपन्न करने के लिए डायट प्राचार्य  विकायल भारती द्वारा किस तरह का निर्णय लिया जाता है और परीक्षा कब करायी जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*