चंदौली जिले में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई तेज, 45 लाख के राजस्व की वसूली
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बिहार से आने वाले ओवरलोड बालू की ट्रकों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के बाद यह एआरटीओ की टीम ने निरंतर चालान का अभियान जारी रखा जिसमें 45 ट्रकों का ओवरलोड में चालान किया गया और इनसे कुल लगभग 45 लाख की राजस्व की प्राप्ति होगी ।
बताते चलें कि बालू माफियाओं द्वारा ओवरलोड ट्रकों को ले जाने के कारण यूपी बिहार बॉर्डर को जोड़ने वाला कर्मनाशा नदी के ऊपर बना डायवर्जन मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण बार-बार शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी द्वारा एआरटीओ की 3 सदस्य टीम गठित करचेकिंग अभियान कराया जा रहा है। जिसमें चौथे और पांचवे दिन में कुल 45 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया । इन ट्रकों से लगभग 45 लाख के राजस्व की प्राप्ति होगी।
इस संबंध में बताया कि मिल रही ओवरलोड की शिकायत के बाद पूरी तरह से ओवरलोड ट्रकों के आने पर रोक लगाने का कार्य किया जा रह है।
इस गठित टीम में मेर अलावा ARTO प्रवर्तन द्वितीय विनय कुमार, PTO राजेश्वर कुशवाहा तथा प्रवर्तन सिपाही सम्मिलित रहते हैं। जिससे कुल 45 गाड़ियों का चालान किया गया है और इनपर लगाई गई धाराओ से कुल समन शुल्क की प्राप्ति लगभग 45 लाख तक की होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*