जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध रूप से संचालित कुल 184 ई-रिक्शा चालकों का चालान, 50 को थानों में बंद कर किया गया सीज

अवैध एवं बिना फैक्ट्री में निर्मित ई-रिक्शा वाहन के विक्रय किये जाने की सूचना और शासन के निर्देश के बाद चंदौली जिले का परिवहन विभाग एक्टिव होने लगा है।
 

ई-रिक्शा के विरूद्ध परिवहन विभाग की कार्यवाही जारी

 बिना ड्राईविंग लाईसेंस के नये ई-रिक्शा वाहनों के पंजीयन पर लगायी गई रोक

 नाबालिग चलाते पकड़े गए तो कर दिया जाएगा सीज

केवल लाइसेंसी फैक्ट्री में बने ई-रिक्शा ही चलेंगे 

 

चंदौली जिले में बिना लाईसेंस धारकों एवं अवयस्कों द्वारा ई-रिक्शा के अवैध रूप से संचालन करने एवं वाहन विक्रेताओं द्वारा अवैध एवं बिना फैक्ट्री में निर्मित ई-रिक्शा वाहन के विक्रय किये जाने की सूचना और शासन के निर्देश के बाद चंदौली जिले का परिवहन विभाग एक्टिव होने लगा है। अब परिवहन विभाग चेकिंग व कार्रवाई शुरू कर चुका है।

जिले के एआरटीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दिनांक-23 मार्च 2025 को सम्पन्न बैठक में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे। उपरोक्त निर्देश के अनुपालन में जनपद चन्दौली में परिवहन विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध यह अभियान दिनांक अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तकएक अभियान चला रहा है। ताकि अवैध रुप से चल रहे ई-रिक्शा के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।

 जनपद के मुख्यतः मुगलसराय, रामनगर एवं चन्दौली क्षेत्रों में अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2025 तक कुल 184 ई-रिक्शा वाहनों का चालान किया गया है एवं 50 ई-रिक्शा वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों बन्द कराया गया है।  

इन वाहनों के चालानों से लगभग 12 लाख रूपये प्रशमन शुल्क की प्राप्ति होगी। प्रवर्तन की कार्यवाही में मुख्य रूप से नाबालिकों द्वारा वाहन का संचालन करने एवं बिना फिटनेस, बिना इन्श्योरेन्स व अन्य वैध प्रपत्रों के अभियोग में चालान किया गया।

यह कार्यवाही सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से की गयी। बिना फिटनेस एवं लाईसेंस के चलने वाले ई-रिक्शा न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरे की वजह बनते हैं, बल्कि ये यात्री और चालक दोनों के लिए जोखिम भी पैदा करते हैं। अतः ऐसे अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही आवश्यक है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*