राजस्व वसूली में लंबी छलांग लगाने की कोशिश में एआरटीओ साहब, वसूली को लेकर जता रहे उम्मीद
74वें से 34वें स्थान पर पहुंचा है चंदौली
कार्यवाहक एआरटीओ राम सिंह का दावा
टॉप 10 में चंदौली को लाने की तैयारी
चंदौली जिले का परिवहन विभाग प्रदेश में राजस्व वसूली में लंबी छलांग लगाने की कोशिश कर रहा है। इस समय चंदौली जिला 75 जिलों की सूची में 34वें स्थान आया गया है। इसके पहले यह जिला 74वें स्थान पर चला गया था।
फिलहाल विभागीय अधिकारियों का दावा है कि नवरात्रि से वाहनों की बिक्री तेज होने एवं बालू खदान चालू होने पर तय समय में जिले में राजस्व वसूली का लक्ष्य पूर्ण कर लेने की पूरी संभावना है।
परिवहन अधिकारी के मुताबिक परिवहन विभाग चंदौली का वार्षिक राजस्व वसूली लक्ष्य 79 करोड़ 80 लाख रुपये है। अगस्त माह तक लगभग 22 करोड़ रुपये ही वसूली हो पाई थी। नवागत एआरटीओ राम सिंह यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद राजस्व कार्य को गति प्रदान दी। नतीजतन दो माह में दस करोड़ रुपये राजस्व संग्रह कर जिला 34वें स्थान पर पहुंच गया है।
एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि 6 माह में 57 करोड़ 80 लाख रुपए राजस्व वसूली लक्ष्य को पूर्ण करना है। कहा कि नवरात्रि से राजस्व वसूली में तेजी लाई जाएगी। बताया कि जून माह से सितंबर माह तक राजस्व कम होती है। नवरात्रि शुरू होने पर वाहनों की बिक्री बढ़ जाती है। बालू खदान शुरू हो जाते हैं। साथ ही बताया कि दो माह में लगभग 22 करोड़ से 32 करोड़ का राजस्व जमा कर 74वें स्थान से 34 वें स्थान पर जनपद आ गया है। कोशिश होगी कि जिले को टॉप 10 में लाया जाय।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*