ARTO ऑफिस के RI का तबादला, विदाई समारोह में ऐसे दिखा चंदौली जिले से लगाव

रीजनल इंस्पेक्टर अशोक यादव का चंदौली से जौनपुर हुआ तबादला
विदाई समारोह में भावुक हुए अधिकारी और कर्मचारी
RI बोले-चंदौली की मिट्टी से हो गया था गहरा लगाव
चंदौली जिले के परिवहन विभाग में तैनात रीजनल इंस्पेक्टर (RI) अशोक कुमार यादव का तबादला जौनपुर कर दिया गया है। सोमवार शाम को परिवहन कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया गया। एआरटीओ डॉ. सर्वेश कुमार गौतम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अशोक यादव को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डॉ. गौतम ने कहा कि अशोक यादव जैसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हमेशा प्रशंसा के पात्र होते हैं। उन्होंने विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और पारदर्शी कार्यशैली से संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। सरकार की ट्रांसफर नीति के अंतर्गत 15 जून को प्रदेशभर में अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए, जिसके तहत चंदौली में पाँच वर्षों से तैनात अशोक यादव को जौनपुर भेजा गया।

विदाई समारोह के दौरान अशोक यादव भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि चंदौली उनकी पहली पोस्टिंग थी और यहां की मिट्टी से उन्हें गहरा लगाव है। “यह जनपद मुझे हमेशा याद रहेगा। यहां से बहुत कुछ सीखने को मिला। अगर भविष्य में कभी दोबारा मौका मिला, तो जरूर लौटूंगा।
कार्यक्रम में वासुदेव यादव. जितेंद्र सरोज. सुरेश कुमार. फेकू राम. जोशी. पवन. रंजू.शर्मा. मुकेश शर्मा. अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*