सैयदराजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घण्टे के अन्दर भट्टा मालिक पर हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने एक भट्टा मालिक पर धारदार हथियार से हमला व मारपीट कर घायल करने के मामले शामिल शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया।
बताते चलें कि एसपी डॉ अनिल कुमार के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सत्य नारायण मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा की पुलिस टीम द्वारा धारदार हथियार से मारपीट कर घायल करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को थाना सैयदराजा पर वादी मोती प्रसाद पुत्र स्व. रामप्रीत, निवासी ग्राम सिधना थाना सैयदराजा जिला चंदौली ने सूचना दर्ज कराया कि समय 9.30 बजे लगभग रात्रि मे मेरा चचेरा भाई अनिल कुमार मौर्य पुत्र कृष्णा सिंह अपने मारूति कार से भट्टे पर जा रहा था कि रास्ते मे गाडी रोककर विपक्षी अरविन्द कुमार पुत्र स्व. बालचन्द निवासी बेलवनिया व दो अन्य अजात व्यक्ति धारदार हथियार व लाठी डण्डे से मारने पीटने लगे। जिससे वादी के भाई को गम्भीर चोटें आयी हैं, उसको पं. कमलापति त्रिपाठी सदर हास्पिटल में भर्ती है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 32/24 धारा 324 भारतीय दंड विधान पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई थी।
इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा थाना सैयदराजा के नेतृत्व में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 050/2024 धारा 324 भारतीय दंड विधान में नामित अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र बालचरन निवासी बेलवनिया थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को बेलवानी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल रतन कुमार गौड़ सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*