जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

48 घंटे के भीतर बरामद हो गयी चोरी गई बोलेरो, एक शातिर गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के स्टेशन रोड वार्ड नंबर 7 नेहरू नगर आलोक गुप्ता नामक व्यवसायी के गोदाम से चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए बोलेरो के साथ एक व्यक्ति को शनिवार की देर रात गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि
 
48 घंटे के भीतर बरामद हो गयी चोरी गई बोलेरो, एक शातिर गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के स्टेशन रोड वार्ड नंबर 7 नेहरू नगर आलोक गुप्ता नामक व्यवसायी के गोदाम से चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए बोलेरो के साथ एक व्यक्ति को शनिवार की देर रात गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को शनिवार की देर रात्रि में सूचना मिली कि नौबतपुर गांव के पास हाईवे के समीप चोरी की एक वाहन को चोर बेचने की फिराक में है । जिस पर पुलिस सक्रिय होते हुए चोर सहित वाहन को बरामद किया। गिरफ्तार युवक अरविंद यादव दुर्गावती थाना क्षेत्र के हरबल्लम पुर का निवासी बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से पांच फर्जी लाइसेंस भी बरामद किया गया है, जो नौबतपुर में विभिन्न पते पर बनाए गए थे।

पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार युवक को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

कस्बे के वार्ड नंबर 7 स्टेशन रोड नेहरू नगर में पिछले दिनों आलोक गुप्ता के गोदाम के सामने खड़ी बोलेरो को लेकर भाग जाने में कामयाब रहा। तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस छानबीन में लगी हुई थी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार राय अपने मय हमराहियों के साथ दल बल के साथ नौबतपुर गांव के पास हाईवे पर उक्त बोलेरो के आने की प्रतीक्षा करने लगे । कुछ ही देर में उक्त बोलेरो आती दिखाई दी। पुलिस ने इशारे को देखकर युवक बोलेरो लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके कुछ दूरी पर वाहन चोर को धर दबोचा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*