जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें वीडियो ...और जब विभाग की ऐसी तैसी करने लगी गुस्से से नाराज आशा, आश्वासन की 'घुट्टी' देकर निकले मंत्रीजी

आशा बहुओं के सम्मेलन के दौरान की अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत की जाने वाली आशा बहुओं का नाम बुलाने के बाद भी चंदौली सदर की आशा को प्रमाणपत्र न दिए जाने पर आशा बहू ने मंत्रीजी का रास्ता रोककर जमकर हंगामा किया। जिसपर मंत्री द्वारा सर्किट हाउस में मिलकर शिकायतें सुनने के आश्वासन पर आशा बहू शांत हुई।
 
मंच पर हुआ आशा का अपमान, आश्वासन की 'घुट्टी' देकर सांसद महोदय ने बचायी अपनी जान

चंदौली जिले में आशा बहुओं के सम्मेलन के दौरान की अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत की जाने वाली आशा बहुओं का नाम बुलाने के बाद भी चंदौली सदर की आशा को प्रमाणपत्र न दिए जाने पर आशा बहू ने मंत्रीजी का रास्ता रोककर जमकर हंगामा किया। जिसपर मंत्री द्वारा सर्किट हाउस में मिलकर शिकायतें सुनने के आश्वासन पर आशा बहू शांत हुई।

mp mahendra  pandey
आशा को सम्मानित करते डॉ महेंद्र  नाथ पाण्डेय 


बताते चलें कि आशा बहुओं का आज सम्मेलन मंडी समिति में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में 
मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय उपस्थित थे। 
कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले करने वाली आशा बहुओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया था, 
जिसमें मंत्री जी के हाथों से 10 आशा बहुओं का नाम बुलाया गया, लेकिन वहीं सदर ब्लॉक की आशा बहू जब मंच पर गई तो उसे वहां से वापस कर दिया गया।

मंच पर बुलाने के बाद सम्मान न मिलने से वह आगबबूला होकर मंत्री से शिकायत करने के साथ-साथ अधिकारियों की ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगी। कहने लगी कि अच्छा काम करने के बाद भी उसका अपमान किया जा रहा है और जो साहब लोगों की खास हैं, उनका सम्मान किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई अफसरों को भी भला-बुरा कहकर अपनी भड़ास निकालने की पूरी कोशिश की। 

mp mahendra  pandey
आशा को सम्मानित करते डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय

मंच के आसपास इस स्थिति को देखकर मुख्य विकास अधिकारी ने उसे मनाने का प्रयास किया, लेकिन आशा कार्यकर्ती का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह विभागीय अफसरों पर चिल्लाती रही, जबकि मंत्रीजी उसको न पूरा करने वाले आश्वासन की घुट्टी देकर चलते बने।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*