जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बुधवार से लापता है अश्वनी यादव उर्फ सरवन, कहीं दिखे तो परिजनों करें फोन

 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना इलाके के ककरही मनराजपुर गांव का रहने वाला एक 20 वर्षीय नवयुवक बुधवार से लापता है। वह अभी तक अपने घर नहीं लौटा है। घर के परिजन परेशान होकर इधर-उधर खोज रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।

 एक जानकारी के अनुसार 22 सितंबर दिन बुधवार को ककरही मनराजपुर गांव का रहने वाला अश्वनी यादव उर्फ सरवन किसी कार्य के चलते सैयदराजा बाजार के लिए आया था। लगभग 11 बजे जब वह घर से निकला था तो थोड़ी देर बाद वापस घर आने के लिए कह कर गया था, लेकिन तब तक उसका कोई पता नहीं चला है।

 घर के परिजन आसपड़ोस के गांव के साथ-साथ अपनी रिश्तेदारी-नातेदारी में उसका पता लगा चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चला है। घर के परिवार के लोग सोशल मीडिया में उसकी तस्वीर और अपना मोबाइल नंबर शेयर करके लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर ऐसे अश्वनी यादव उर्फ सरवन का कुछ भी पता चले तो इन नंबरों पर सूचना देने की कृपा करें....

7905885569
7348449989
9958458762

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*