आसिफ अहमद को बनाया गया यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
चंदौली जिले के सैयदराजा में यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के आसिफ अहमद को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कांग्रेसियों में जोश दिखायी दिया। वहां पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया।
बता दें कि युवा कांग्रेस आउटरीच सेल का प्रदेश सचिव आसिफ अहमद को बनाया गया है। प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सैयदराजा में उनका जोरदार स्वागत किया गया है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि आसिफ अहमद को युवा कांग्रेस का आउटरीच सेल का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी अब और मजबूत होगी। पार्टी के द्वारा मिली जिम्मेदारी के लिए सबका आभार जताया है।
इस दौरान उपस्थित लोगों में रजनीकांत पाण्डेय, रामानंद सिंह यादव, मुनीर खान, दुनिया सिंह, विश्वजीत सेठ, गोविंद पाल, मोनू शर्मा, दीपक कुमार, सूरज कुमार, जुगल किशोर, इत्यादि लोगों ने स्वागत किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*