जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एएसपी अनंत चन्द्रशेखर ने ली परेड की सलामी, निरीक्षण के साथ दिए सख्त निर्देश

अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय द्वारा ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाया गया।
 

मंगलवार परेड में एएसपी सदर ने परेड का किया निरीक्षण

सलामी लेकर बढ़ाया मनोबल

शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए लगवाई गई दौड़

पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा प्रबंधन का लिया जायजा

चंदौली जिले में आज अपर पुलिस अधीक्षक  अनन्त चन्द्रशेखर  द्वारा पुलिस लाईन में मंगलवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई।

ASP Anant Chandrashekhar

आपको बता दें कि साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय द्वारा ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाया गया। इसके साथ ही ड्रोन कैमरा टीम को लगातार इंस्पेक्शन करने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान यातायात शाखा व परिवहन शाखा आदि को चेक किया।

ASP Anant Chandrashekhar

उपरोक्त परेड के दौरान कृष्णा मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी लाइन, राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर,  राम बेलास प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण और कर्मचारीगण मौजूद रहें।

ASP Anant Chandrashekhar

अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड के उपरान्त निर्माणाधीन पुलिस लाइन भोजापुर चन्दौली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के सक्षम अधिकारी से निर्माण कार्य की प्रगति स्थिति की जानकारी कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*